ज्ञानपुर: चकसिखारी गाँव में बीती रात हुई बारिश से पेड़ गिरने के बाउंड्रीवाल गिर कर हुआ ध्वस्त
भदोही जनपद के ज्ञानपुर ईलाके के चकसिखारी गाँव में बीती रात हुई बारिश से एक पेड़ गिरने से बाउंड्रीवाल ध्वस्त हो गया। बताया जाता है की चकसिखारी गाँव के हरिजन बस्ती में बीती रात को हुई बारिश के एक नीम का पेड़ गिर गया जिससे की पास में स्थित बाउंड्रीवाल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।