महेश्वर - नगर महेश्वर के प्रसिद्ध और प्राचीन स्वयंभु श्री कालेश्वर महादेव मंदिर में प्रति सोमवार आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है। श्री कालेश्वर सेवा समर्पण समिति महेश्वर द्वारा सोमवार को स्वयंभू श्री कालेश्वर महादेव का शिव पार्वती के रूप में भांग और ड्राय फ्रूट से मनमोहक श्रृंगार किया गया ।