बड़वानी: नवरात्रि में गरबा पर बारिश का खतरा, मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान, बारिश ने नवरात्र के पहले दिन डाला खलल
बड़वानी नवरात्र के पहले दिन ही सोमवार शाम 8 बजे से तेजी से बादल गरजने लगे और झमाझम बारिश शुरू हो गई। ओर तेज बारिश हुई, फिर थोड़ी देर बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ उसके बाद झमाझम तेज बारिश शुरू हो गई जो अब भी जारी है। बारिश के कारण गरबा पंडालों में गरबे शुरू नहीं हुए थे। पानी बंद होने के बाद ही गरबे शुरू किए जाएंगे। बारिश के कारण सड़को पर जल जमाव हुआ है।