सतना में भारतीय किसान संघ ने खाद और बिजली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली, PM व CM को सौंपा ज्ञापन
सतना कोलगवां थाना क्षेत्र के मैत्री पार्क से सोमवार को करीब 4 बजें,भारतीय किसान संघ सतना ने खाद्य और बिजली समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर निकली ट्रैक्टर रैली एवं रैली का समापन व्यंकट क्रमांक दो के मैदान में किया, जिसके उपरांत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम SDM राहुल सिलादिया को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन के दौरान किसानों ने कहा गांव में बिजली के वोल्टेज की कमी