सोनकच्छ नगर के प्रगति नगर में स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर ने एक युवक को पथरी, अपेंडिक्स व हर्निया की बीमारी बता दी। जब इसी युवक ने इस रिपोर्ट के छह दिन बाद देवास में सोनोग्राफी कराई तो उसे किसी प्रकार की बीमारी नही होना पाया गया। मामले को लेकर मंगलवार को दोपहर तीन बजे एसडीएम ने जाँच के आदेश दिए है।