तमकुही राज: सोशल मीडिया पर धमकी के बाद किशोर पर हमला, समउर में 16 साल के किशोर को चाकू मारा, 4 के खिलाफ केस दर्ज
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार खुर्द समउर स्थित गेंदा खेली मैदान में सोमवार को एक किशोर पर चाकू से हमला किया गया। घायल किशोर की पहचान पटहेरवा थाना क्षेत्र के मीर बिहार गांव निवासी किसन कुशवाहा (16) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के अनुसार, किसन की कुछ युवकों से सोशल मीडिया पर चैटिंग होती थी। इन युवकों ने उसे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी।