बुरहानपुर नगर: शासकीय सुभाष छात्रावास के विद्यार्थियों ने ठंड में कंबल न मिलने पर कलेक्टर से शिकायत की
गुरुवार सुबह 11:30 बालक बालिका छात्रावास के विद्यार्थी और छात्राएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पृथ्वी महाजन जुनैद पुजारी हरिओम दशोरे हुसैन हवेली वाला मुकेश शिंदे के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पर विद्यार्थियों ने अफसरों को ठंड में कंबल नहीं मिलने स्कॉलरशिप नहीं मिलने छात्राओं को सुविधा नहीं मिलने की बात कहीं।