बाली: पेरवा में दो कारों की टक्कर, टक्कर के बाद एक कार खाई में उतरी, 5 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर, किया गया रेफर
Bali, Pali | Sep 24, 2025 बाली उपखंड के पेरवा गांव में बुधवार शाम 7 बजे बाली मार्ग पर दो कारों की आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार दंपती, सास और साली समेत दूसरी कार का चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फालना थाना अधिकारी विक्रम सिंह सांदू मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाली अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर।