कुलपहाड़: ज़खा गांव में चोरों का आतंक, पांच घरों के ताले तोड़कर चोरी, पूर्व होमगार्ड का मकान भी शामिल
ज़खा में बीती रात चोरों ने कहर बरपाया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने गांव के पांच घरों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर कीमती सामान, नगदी व अन्य आवश्यक वस्तुएं चोरी कर लीं। चोरी की इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। जिन घरों में चोरी हुई उनमें फूलसिंह पुत्र गोविंददास, रामगोपाल अनुरागी, रामकृपाल, जयसिंह लोहार और प्रेमचंद्र सोनी के मकान शामिल हैं।