परिहार: परिहार प्रखंड के खुरसाहा निवासी की सोनबरसा में सड़क दुर्घटना में मौत
सोनबरसा इंडो-नेपाल पथ पर हुए सड़क हादसे में परिहार प्रखंड के खुरसाहा निवासी सचिन कुमार पटेल, पिता विनय पटेल की मौत हो गई। हादसे में नेपाल के मलंगवा वार्ड संख्या 10 निवासी अजय पटेल, पिता दीपेंद्र राउत की भी जान चली गई। दोनों युवक त्रिभुवन नगर, नेपाल से सोनबरसा बाजार की ओर आ रहे थे, तभी उनकी बाइक की टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों