आनंदपुरी: शताब्दी वर्ष पर संघ का पथ संचलन, मानगढ़ धाम तक गूंजे कदम
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष प्रवेश पर गुरुवार को आनंदपुरी कस्बे में भव्य पथ संचलन हुआ।संचलन विद्यानिकेतन स्कूल से प्रारंभ हुआ, जहा ध्वजारोहण ओर प्रार्थना के बाद घोष वादन के साथ स्वयं सेवक कंधों पर दण्ड थामे कदम से कदम मिला कर आगे बढ़े।