शाढ़ौरा: चिरोला गांव में नहाने गए 10 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत
चिरोला गांव में नहाने गये 10 बर्षीय बालक की कुंऐ में डूबने से हुई मौत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने 4 दोस्तों के साथ समीर पुत्र शरीफ जति सपेरा मंगलवार को दोपहर 12 बजे अपने खेत पर बने कुएं पर नहाने गया था तभी यह हादसा सामने आया पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू की है