बिशुनपुर: बिशनपुर क्षेत्र में मनाया जा रहा देवठान, तुलसी की हुई विशेष पूजा
बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को देवठान एकादशी मनाया जा रहा है इस अवसर पर घरों में तुलसी की पूजा की जा रही है।मान्यता के अनुसार घुरती रथ के बाद से इस संसार के पालनकर्ता भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में चले जाते हैं, इस दौरान शादी विवाह वर्जित रहता है,जिसके बाद कार्तिक मास के एकादशी देवठान को वह निद्रा से बाहर आते हैं इसके बाद से सभी शुभ कार्य किया जाता है।