भूपालसागर: कोहरे की चादर में टूटी रफ्तार, भोपाल सागर के निकट कांकरवा मोड़ पर टेंपो और बाइक की भिड़ंत में दो गंभीर घायल, कई जख्मी
रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक कपासन-मावली स्टेट हाईवे पर कांकरवा के पास मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घने कोहरे के कारण टेंपो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि फतेहनगर निलासी के कुछ लोग गमी में शामिल होकर टेंपो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कम दृश्यता के कारण सामने से आ रही बाइक नजर नहीं आई और दोनों वाहन टकरा गए। टक