रैपुरा थाना क्षेत्र के अधराड गांव में नवविवाहिता पूजा लोधी (25 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह मृतका का शव उसका पति गांव लेकर पहुंचा। इसकी जानकारी मिलते ही मृतका के भाई चंद्रप्रकाश लोधी ने तत्काल रैपुरा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।