कामडारा: गुमला: पोकला गेट में लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से वज्रपात से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक
Kamdara, Gumla | Sep 30, 2025 कामडारा प्रखंड के पोकला गेट मे आज मंगलवार को गुमला के लोक कलाकारों ने गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वज्रपात से बचाव हेतू जागरूक की।वहीं लोगों को वज्रपात गिरने की चेतावनी अथवा जानकारी के लिये दामिनी एप डाउनलोड करने का अपील किया।इस दौरान स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या मे मौजूद थे।