अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परसावां गांव के पास शुक्रवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर एम्स रायबरेली रेफर किया गया। फिलहाल तीनों का इलाज एम्स रायबरेली में जारी है।