निचलौल: गड़ौरा बाजार में लगी आग से कॉस्मेटिक दुकान जलकर हुई राख
ठूठीबारी क्षेत्र के गड़ौरा बाजार में केदार रौनियार की कॉस्मेटिक दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे परफ्यूम, क्रीम और प्लास्टिक सामग्री जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। इस घटना में व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।