गाज़ियाबाद: चांसलर क्लब में जीएसटी अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन, व्यापारियों ने कहा- जीएसटी में राहत से विकास के नए अवसर खुले
बीजेपी महानगर गाजियाबाद द्वारा शनिवार को चिरंजीव विहार स्थित चांसलर क्लब में जीएसटी अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के तमाम व्यापार मंडलों, संगठनों और उद्यमियों ने शिरकत की। संचालन पार्षद मनोज त्यागी ने किया। सम्मेलन में व्यापारियों ने साफ कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार करना आसान हुआ है।