रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड में बेल भरनी पूजा के साथ भक्तों के लिए खुले मां दुर्गा के कपाट
Ramgarh, Dumka | Sep 29, 2025 रामगढ़/के विभिन्न दुर्गा मंदिर में बेलभरनी पूजा के साथ ही सोमवार 2, 00PMभक्तों के लिए मां दुर्गा का कपाट खोल दिया गया रामगढ़ बाजार के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूरे भक्ति भाव के साथ कलश यात्रा निकाला गया साथ ही महोबन्ना सिंदुरिया ठाडीहाट धर्मपुर गम्हरिया छोटी रणबहियार आदि क्षेत्रों में बड़े ही भक्ति भाव तथा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।