चौपारण: चौपारण प्रखंड में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना से ग्रामीणों को मिला लाभ
चौपारण में सोना–सोबरन धोती–साड़ी का वितरण हजारीबाग। चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत अंतर्गत बेढना बारा, सुजी झापा और बेंदुवारा गांव में सोना–सोबरन धोती–साड़ी योजना के तहत ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन और मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। ग्रामीणों ने योजना का लाभ मिलने पर सरकार का आभार जताया।