जैतपुर: जैतपुर के रसमोहनी बाजार पहुंचीं डीएफओ, भालू बार-बार क्यों आ रहा है, करेंगी जांच
लगातार रसमोहनी बाजार भालू आ रहा है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने गस्त बढ़ाई है। मौके का जायजा लेने शहडोल वन विभाग की डी एफ ओ खुद मौके पर पहुंची और जायजा लिया है। भालू पर निगरानी रखने उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। यह जानकारी वन विभाग के दौरा सोमावर सुबह 9 बजे दी गई है।