बामनवास: बामनवास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर की कार्रवाई, बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया ज़ब्त
बामनवास थाना पुलिस ने खनन एवं भू विज्ञान विभाग ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। कोयला गांव में विभाग की टीम ने बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। जप्त वाहनों को बामनवास पुलिस थाने में रखा गया है। खनन कार्य देशक देशराज मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वाहन मालिकों और चालकों पर खनिज अधिनियम 1957 और राजस्थान लघुखनिज अधिनियम