टेहरोली: टहरौली में राजीव गांधी मेला ग्राउंड में लगा आतिशबाजी का बाजार, खरीदारी के लिए पहुंच रहे नागरिक
तहसील टहरौली में राजीव गांधी मार्केट में आतिशबाजी की दुकानें गुलज़ार हो चुकी हैं | उपजिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक टीन सेट लगाकर दुकान तैयार कर बीच में उचित दूरी एवं अग्निरोधक उपकरण पानी बालू के साथ आतिशबाजी की बिक्री प्रशासन की कड़ी निगरानी में की जा रही है | वहीं आतिशबाजी की दुकान लगाए हुए हैं |