साढौरा: सढौरा में किसानों का दो दिन से जारी धरना प्रदर्शन समाप्त, प्रशासन ने दिया लिखित आश्वासन
सढौरा में अनाज मण्डी में धान की डिजिटल कांटे से तुलाई न होने से खफा किसानों ने लगाया जाम,23सितम्बर मंगलवार को 5बजे मिली जानकारी से अनाज मण्डी में धान फसल की तुलाई के लिए आढ़तियों द्वारा डिजिटल कांटे न लगाए जाने से गुस्साए किसानों का धरना दुसरे दिन मंगलवार शाम तक भी जारी रहा ज्ञात रहे किसानों ने सोमवार को साढौरा-दोसडक़ा मार्ग पर जाम लगा दिया था।