हुज़ूर: जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के दोनों पैर तोड़े, इलाज जारी
चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौसर में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट की इस घटना में दोनों भाई घायल हुए हैं। जिसमें से एक भाई के दोनों पांव टूट गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।