कामडारा प्रखंड क्षेत्र के टुरुण्डू पंचायत के अंतर्गत गाँव पोजे दुग्गाटोली मे बीती रविवार की रात मे पुनः जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति फिलिप तोपनो के मकान को ध्वस्त किया।घटना की खबर लगते ही उपमुखिया अनुप तोपनो और समाजसेवी सिकंदर साहु घटनास्थल पर पहूंचे और यथास्थिति से अवगत होने के बाद बसिया को वन प्रशासन को इसकी जानकारी देते हुये मुआवजा दिलाने की मांग की है।