कसिया: रोज़ी की राह पर मौत की दस्तक: भूख से जूझते परिवार का सहारा सड़क हादसे का शिकार
रोज़ की भूख मिटाने मजदूरी पर निकला हरिकेश, एनएच-28 पर मौत की तेज रफ्तार से हार गया। बरवा जंगल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर ने उस परिवार का सहारा छीन लिया, जो हर निवाले के लिए उसकी कमाई पर टिका था। अब उसकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे भूख और बेबसी के साए में अकेले रह गए हैं।