पेटरवार: ओरदाना के पास सड़क हादसे में चंडीपुर का एक व्यक्ति हुआ घायल
पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार तेनु सड़क में ओरदाना के पास सड़क दुर्घटना में रविवार को चंडीपुर निवासी ब्रजेश कुमार महतो घायल हो गया है। समय लगभग साढ़े तीन बजे बीजेपी नेता लक्ष्मण नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में चंडीपुर निवासी ब्रजेश कुमार महतो घायल हो गया है।उन्हें काफी गंभीर चोट लगा है तथा सड़क पर गिरा पड़ा हुआ था।