खेरवाड़ा: लकोड़ा गांव के पास बरसाती नाले में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, 2 लोग शीशा तोड़कर निकले बाहर
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लकोड़ा गांव के समीप बरसाती एक कार अनियंत्रित होकर पानी के नाले में गिर गई। इस हादसे के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार एक एसयूवी कार बरसाती नाले में गिर गई। कार में सवार 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं कार में सवार 2 लोग जैसे तैसे शीशा तोड़कर बाहर निकल गए। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ टीम पहुंची।