खगौल: दानापुर के खगौल में छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत, दो बच्चे डूबे थे
दानापुर के खगौल में छठ पूजा के अंतिम दिन मंगलवार सुबह करीब 8 बजे बड़ा हादसा हो गया। अर्घ्य के दौरान नदी में नहाने गए दो बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे।