केशकाल: NH-30 गुलबापारा के पास दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, एक ट्रक चालक के पैर में आई गंभीर चोट, जांच में जुटी केशकाल पुलिस
नेशनल हाईवे 30 गुलबापारा के पास शुक्रवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे दो ट्रकों में जबरदस्त भीड़त हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक कृष्णा मण्डल उम्र 48 वर्ष निवासी जुगानी का पैर गंभीर रूप से छतिग्रस्त हुआ है। राहगीरों और ग्रामीणों के मदद से घायल चालक को बाहर निकालकर उपचार हेतु केशकाल अस्पताल में प्राथमिक भर्ती किया गया है। केशकाल पुलिस जांच में जुटी है।