धरियावद: ऑपरेशन सुदर्शनचक्र के तहत थाना केसरियावाद की कार्रवाई, 4 साल से फरार टॉप 10 वांछित स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन सुदर्शनचक्र के तहत थाना केसरियावाद ने कार्यवाही करते हुए 04 साल से फरार टॉप 10 वांछित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में,थानाधिकारी केसरियावाद रमेशचंद्र उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी को पकड़ा।