गोगुन्दा: गोगुंदा में दीपावली के दिन घर पर काम करते हुए युवक की करंट लगने से हुई मौत, सुआवतो का गुड़ा गांव में हुआ हादसा
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र के सुआवतो का गुड़ा गांव में दीपावली की शाम एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरत प्रवासी बसंतीलाल ढालावत के रूप में हुई, जो अपने घर का निर्माण कार्य चलने के कारण गांव आया था।