जाले: अहिल्या स्थान पर 14वें अहल्या गौतम महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 9 से तैयारी पूरी, लगेगा कलाकारों का जमघट
कमतौल में ऐतिहासिक अहिल्या स्थान पर 14वां तीन दिवसीय राजकीय अहल्या गौतम महोत्सव का भव्य शुभारंभ 9 जनवरी से होगा। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के तत्वावधान में यह महोत्सव 11 जनवरी 2026 तक चलेगा। महोत्सव की शुरुआत अहिल्या पूजन और अहिल्या स्थान से गौतम कुंड तक भव्य कलश शोभायात्रा से होगी, जिसमें करीब 511 से 550 कुंवारी कन्याएं भाग लेंगी।