इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत चंडी स्थान के समीप भोला बाबा मंदिर के बगल में शनिवार की देर शाम लगभग 7 बजे छनाली मंडल के बासा में अचानक आग लग गई। जहां कुछ मवेशी बंधे हुए थे। साथ ही सटा श्याम सुंदर मंडल और रंजीत मंडल का घर भी जल गया। अचानक लगी आग के कारण तीनों परिवार के परिजन घर से बर्तन, कपड़ा, अनाज इत्यादि कोई सामान नहीं निकाल पाये