चिड़ावा: पिलानी में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट हुई सक्रिय, महिला सुरक्षा को लेकर छात्राओं से किया संवाद
महिला सुरक्षा को मजबूत करने और छात्राओं को जागरूक बनाने के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट अब पिलानी कस्बे में सक्रिय है। ऑपरेशन गरिमा के तहत महिला कांस्टेबल मंजू और अनीता ने शनिवार को मंडेलिया स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राओं से संवाद किया। महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि अगर कोई भी मनचला परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।