भिनाय: घणा में प्रिंसिपल के ट्रांसफर से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय में लगाया ताला, स्कूल के बाहर जमकर की नारेबाजी
Bhinay, Ajmer | Sep 23, 2025 भिनाय क्षेत्र के घणा गांव में स्थित राउमावि के प्रिंसिपल के ट्रांसफर को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे स्कूल के तालाबंदी कर दी।विधायक वीरेन्द्र कानावत की ओर से समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए और बाद में विधायक से मुलाकात भी की। वहां विधायक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।उसके बाद ग्रामीण मान गए और विद्यालय के गेट पर लगा ताला खोल दिया।