नूरपुर: नगर परिषद नूरपुर के वार्ड नंबर-6 में शिव महापुराण कथा के आयोजन में पहुंचे MP राजीव भारद्वाज, सभी के कल्याण की की कामना
Nurpur, Kangra | Oct 30, 2025 नगर परिषद नूरपुर के वार्ड नंबर-6 में शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है।वीरवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार कांगड़ा चम्बा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज इस इस कथा में सम्मिलित हुए।जहां पहुंच उन्होंने कहा कि भगवान शिव की महिमा से ओत-प्रोत यह आयोजन आत्मिक शांति और श्रद्धा का अद्भुत संगम है।बताया कि वो भोलेनाथ से प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना करते है