सलोन: धराई चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराया, युवक की हुई मौत
सलोन कोतवाली क्षेत्र के धराई चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार युवक बिजली के खंभे से टकराया, युवक की हुई मौत।18:10:2025 को 1:00 देर रात्रि धराई चौराहे पर धीरेंद्र कुमार निवासी पन्ना नगर का रहने वाला युवक जा रहा था। युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने युवक को सीएचसी सलोन पहुँचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।