चुनार: श्री राघवेंद्र रामलीला नाट्य समिति द्वारा रामलीला का मंचन देख श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुए
चुनार में श्री राघवेंद्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इक्कीस दिवसीय रामलीला में कलाकारों ने जय विजय, नारद मोह सुमाली कैकसी संवाद, विश्रवा कैकसी संवाद एवं रावण जन्म लीला का मंचन किया। इस दौरान रामलीला प्रांगण में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोतागण तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।