तरबगंज: वजीरगंज के करदा में कुएं में गिरने से अधेड़ की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वजीरगंज थानाक्षेत्र के करदा के मोहनपुर निवासी राजकरन यादव उम्र 53 वर्ष पुत्र रामदेव की गुरुवार देर शाम कुएं में गिरने से डूब कर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वे शौच के लिए गए थे। काफी देर तक वापस न आने पर लोग खोजते हुए कुएं के पास गए तो उनका शव उतराता दिखा। शोर पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।