सुपौल: निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत ₹802.46 करोड़ की राशि भेजी गई
Supaul, Supaul | Sep 17, 2025 समाहरणालय सुपौल में स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को 11:00 बजे पूर्वाहन में विभागीय निदेशानुसार जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के अन्तर्गत रू० 5000 (पाँच हजार) प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त सहायता योजना के तहत भेजा गय