बदलापुर: लमहन गाँव में जहरीली दवा छिड़कने का विरोध करने पर हुई मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गाँव की रहने वालीं मौसम बिंद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि खेत में उगे फसल और सब्जी पर जहरीली दवा छिड़कने का विरोध करने पर चंद्रशेखर व उसके परिजनों ने उनके घर पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में पीड़िता के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया गया।