देवघर: देवघर में बंगाली समाज ने भाई फुटा मनाया, बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की
देवघर मैं आज गुरुवार 11:30 बजे बंगाली समाज में भाई फुट्टा को लेकर सभी बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की इसी को लेकर सभी बहनों ने आज भाई को तिलक लगाकर और आरती कर यह व्रत की बताते चले कि यह पर्व झारखंड बिहार के साथ बंगाल में भी काफी किया जाता है। सभी बंगाली परिवार में यह पर्व काफी उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। भाई फुट्टा का पर्व भाई और बहन के अट