नाथनगर विधानसभा अंतर्गत रत्तीपुर बैरिया ग्राम पंचायत में गांव जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत गंगा में हो रहे कटाव, नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा की धारा बदलने के कार्य तथा किसानों की बिना अनुमति और बिना उचित मुआवजा दिए मरीन ड्राइव निर्माण शुरू किए जाने के विरोध में बुलाई गई थी।