नारायणगंज: तेंदुपत्ता के लाभांश से ग्रामीण बस्तियों में बनेगी सीसी सड़क, देवरी कला बबलिया में लघु वनोपज समिति की आमसभा
तेंदुपत्ता के लाभांश से ग्रामीण बस्तियों में बनाई जाएगी सीसी सड़क देवरी कला बबलिया में लघु वनोपज समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित 16 सितंबर मंगलवार को दोपहर तीन बजे देवरी कला बबलिया में लघु वनोपज समिति क्रमांक 347 की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों, फड़ मुंशियों, अभिरक्षकों, पालक अधिकारियों और प्रबंधकों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद