बबेरू: जरोहरा मोड के पास बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर गिरे, गंभीर रूप से घायल होकर सीएचसी बबेरू में भर्ती
Baberu, Banda | Sep 15, 2025 बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव निवासी इंद्रजीत पुत्र रामशरण 19 वर्ष ,रितेश पुत्र राम भजन 22 वर्ष यह दोनों एक ही बाइक में सवार होकर आज सोमवार को शाम अपने गांव जा रहे थे। तभी जरोहरा मोड के पास अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को सीएचसी बबेरू में राहगीरों ने भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया है।