बुढार वन विभाग ने धनपुरी नगरपालिका परिसर में छापा मारा है, इस दौरान यार्ड में रखी अवैध लकड़ी भारी मात्रा में जप्त हुई है।यह लकड़ी सरई साल की है। बुढार रेंजर सलीम खान ने घटना की पुष्टि की है। और कहा हम जांच कर रहे है। वन विभाग ने बुधवार दोपहर 3 बजे से जांच शुरू की है।