सकलडीहा: तेज रफ्तार का कहर, बलुआ समीप ब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, युवक की हालत गंभीर
बलुआ थाना क्षेत्र में एक हादसा हो गया, जहां बलुआ समीप में बीते शुक्रवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, हादसे में बाइक सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। धानापुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी रामबली बाइक से कहीं जा रहा था कि तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।